नाल्को के बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष के लिए 50 पैसे प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 04:58 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) नाल्को एल्युमीनियम कंपनी लि. (नाल्को) के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिए 932.81 करोड़ रुपये की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी पर 50 पैसे प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की मंजूरी दी है।
बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की बुधवार को हुई बैठक में अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी गई।
कंपनी ने कहा, ‘‘निदेशक मंडल की 18 नवंबर को हुई बैठक में 932.81 रुपपये की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी पर 50 पैसे प्रति शेयर (पांच रुपये के अंकित मूल्य पर 10 प्रतिशत) के अंतरिम लाभांश की मंजूरी दी गई।’’
सभी पात्र शेयरधारकों को अंतरिम लाभांश का भुगतान 17 दिसंबर या उससे पहले किया जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News