कैट ने पर्यावरण समितियां भंग करने की मांग की

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 09:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) खुदरा कारोबारियों के संगठन कैट ने दिल्ली में पर्यावरण सुरक्षा समिति के पटाखों को प्रतिबंधित करने के निर्णय पर रविवार को नाराजगी व्यक्त की। कैट ने कहा कि सभी राज्यों तथा केंद्र सरकार की पर्यावरण समितियों को भंग कर दिया जाना चाहिये।

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि दिल्ली पर्यावरण सुरक्षा समिति का पटाखों को प्रतिबंधित करने का निर्णय उच्चतम न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है। उसने कई लोगों की आजीविका पर इस निर्णय से पड़ने वाले असर को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। कैट ने एक बयान में पूछा कि लाखों लोगों की रोजी रोटी पर केजरीवाल मौन क्यों हैं?
उल्लेखनीय है कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने छह नवंबर 2020 को एक आदेश जारी कर सात नवंबर से तीस नवंबर तक दिल्ली में सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री व इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया।

कैट ने इस बारे में कहा कि यह सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का एक नितांत उल्लंघन है। उसने सभी राज्यों से पटाखे का व्यापार करने वाले लोगों के नुकसान की भरपाई करने की मांग की।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News