बॉश को सितंबर तिमाही में 64.57 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 06:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी बॉश लिमिटेड को जुलाई-सितंबर तिमाही में 64.57 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ।

पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 98.40 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार समीक्षावधि में कंपनी की परिचालन आय 2,479.18 करोड़ रुपये रही। पिछले साल इसी अवधि में यह 2,312.68 करोड़ रुपये थी।

इस बारे में कंपनी के प्रबंध निदेशक सौमित्र भट्टाचार्य ने कहा कि वाहन उद्योग लंबी गिरावट के दौर से गुजर रहा है। इस क्षेत्र में दोपहिया वाहन और ट्रैक्टर क्षेत्र में महीने दर महीने सुधार हो रहा है। ‘‘यदि जीएसटी दर में कटौती और सरकार की ओर से समर्थन मिलता है तो हम तेजी से वृद्धि कर पाएंगे।’’
बॉश लिमिटेड ने खुद को भविष्य के लिये तैयार करने की दिशामें पुनर्गठन, पुनर्कौशल और बदलाव वाली परियोजनाओं इन तीन क्षेत्र में लगातार निवेश जारी रखा है। इसके लिये 400 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई गई है और इसे दूसरी तिमाही के दौरान एक विशिष्ट मद के तौर पर रखा गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News