हुंदै ने पेश की नयी आई20, कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 05:11 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार आई20 का नया संस्करण बृहस्पतिवार को पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 6.79 लाख से 11.17 लाख रुपये के बीच है।

कंपनी ने कहा कि चौथी पीढ़ी की इस आई20 को पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प में उतारा गया है। बाजार में इसकी प्रतिस्पर्धा मारुति सुजुकी बलेनो, टाटा मोटर्स एल्ट्रोज और टोयोटा ग्लांजा से होगी।

इसके 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाले मैनुअल संस्करण की कीमत 6.79 लाख से 9.19 लाख रुपये के बीच जबकि स्वचालित मॉडल की कीमत 8.59 लाख से 9.69 लाख रुपये के बीच है।

इसी तरह एक लीटर पेट्रोल इंजन क्षमता वाले मॉडल की कीमत 8.79 लाख रुपये से शुरू होकर 11.17 लाख रुपये तक है।

कंपनी ने डीजल विकल्प में 1.5 लीटर क्षमता का इंजन पेश किया है। इसकी कीमत 8.19 लाख रुपये से 10.59 लाख रुपये के बीच है।

कंपनी ने कहा कि यह सभी कीमतें पेशकश के लिए हैं और दिसंबर तक मान्य हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.एस. किम ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इस महामारी के दौर में नयी आई20 ग्राहकों के बीच रुचि पैदा करने में अहम भूमिका निभाएगी। इस मॉडल ने पहले भी भारतीय बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया है।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News