आयकर विभाग ने 39.49 लाख करदाताओं को 1.29 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 09:21 AM (IST)

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) आयकर विभाग ने इस वित्त वर्ष में अब तक 39 लाख से अधिक करदाताओं को कुल 1.29 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए हैं।
आयकर विभाग ने बताया कि इसमें 34,820 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर और 94,370 करोड़ रुपये कार्पोरेट कर के रिफंड हैं।
आयकर विभाग ने ट्वीट जारी कर कहा, ‘‘सीबीडीटी ने एक अप्रैल 2020 से लेकर तीन नवंबर 2020 की अवधि में 39.49 लाख करदाताओं को 1,29,190 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए हैं। इसमें से 37,55,428 व्यक्तिगत मामलों में 34,820 करोड़ रुपये और 1,93,059 कार्पोरेट कर मामलों में 94,370 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News