फोरेस पॉलिमर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2024 - 10:11 AM (IST)

हरिद्वारः आयकर विभाग द्वारा पॉली केमिकल विनिर्माता कंपनी फोरेस पॉलिमर्स के दिल्ली, गुजरात और हरिद्वार (उत्तराखंड) स्थित विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी 27 मार्च को शुरू हुई थी और अब भी जारी है। उन्होंने बताया कि कंपनी के निदेशकों सुरेश गुप्ता और विकास गर्ग के हरिद्वार के नंद विहार इलाके में स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही है।

हरिद्वार में मुख्यालय वाली कंपनी के कार्यालय गुजरात, दिल्ली, मुंबई और राजस्थान में भी हैं। अलग-अलग परिसरों पर चल रही छापेमारी के दौरान 2.5 करोड़ रुपए की नकदी, दस्तावेजों के साथ कंपनी के सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन और लैपटॉप/कंप्यूटर जब्त किए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की टीम कंपनी के प्रत्येक कर्मचारी से पूछताछ कर रही है। 

सूत्रों के मुताबिक, फोरेस पॉलिमर्स का कारोबार 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा बताया जा रहा है। कंपनी और इसके निदेशकों पर कर चोरी का आरोप है। उन्होंने कहा कि कंपनी के निदेशक की पत्नी के नाम पर खरीदी गई कई चल और अचल संपत्तियों से संबंधित ब्योरे और सबूतों की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News