निट को पहली तिमाही में 29 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 07:39 PM (IST)

नई दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) एनआईआईटी (निट) लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि जून 2020 को समाप्त तिमाही में उसे 29 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा हुआ है।

कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 1.5 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था (वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में विनिवेश पर एकमुश्त पूंजीगत लाभ के प्रभाव को छोड़कर)।

निट लिमिटेड ने पिछले साल निट टेक्नोलॉजीज में अपनी हिस्सेदारी का विनिवेश किया था। अप्रैल-जून 2020 तिमाही में कंपनी की आय 201.8 करोड़ रुपये पर पूर्ववत रही।

निट के सीईओ सपनेश लल्ला ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी की वजह से हमारे सामने पेश हुई चुनौतियों में भी निट ने अपनी स्थिति को संभाले रखा। निट ने अपने सभी ग्राहकों के साथ और उन कई ग्राहकों के साथ भी काम करना जारी रखा, जिनके अनुबंध बीती तिमाही के दौरान नवीनीकरण के लिए आए थे।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News