IRB इंफ्रास्ट्रक्चर का टोल राजस्व संग्रह अप्रैल में 29% बढ़कर 503 करोड़ रुपए
punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2024 - 01:48 PM (IST)

नई दिल्लीः आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स का अप्रैल में टोल राजस्व संग्रह 29 प्रतिशत बढ़कर 503 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने पिछले वर्ष इसी महीने टोल संग्रह से 388 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल किया था। आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ मुरारका ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 में टोल संग्रह सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़ा। नए साल की शुरुआत में 29 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि काफी आशाजनक लग रही है।''
उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान बुनियादी ढांचे के विकास पर है, खासकर सड़कों तथा राजमार्गों के क्षेत्र पर। कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024-25 में टोल संग्रह की गति में तेजी आएगी। कंपनी ने कहा कि 17 टोल परिसंपत्तियों में से महाराष्ट्र में आईआरबी एमपी एक्सप्रेसवे से अप्रैल में कुल राजस्व संग्रह 140.7 करोड़ रुपए रहा। अप्रैल 2023 में यह 137.2 करोड़ रुपए था। आईआरबी राजमार्ग क्षेत्र में भारत की पहली एकीकृत अवसंरचना कंपनी है।