यामाहा ने कांचीपुरम संयंत्र में परिचालन शुरू किया

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 10:52 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) दोपहिया वाहन कंपनी यामाहा मोटर इंडिया (वाईएमआई) ने सोमवार को कहा कि उसने तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित अपने संयंत्र में परिचालन फिर से शुरू कर दिया है।

कंपनी ने कहा कि परिचालन फिर से शुरू करने से पहले उसने कर्मचारियों के लिये एक विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया है, ताकि सभी के लिये सुरक्षित और स्वस्थ कार्य वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

यामाहा मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कांचीपुरम जिले के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग से पांच मई को अनुमति मिलने के बाद, कंपनी ने विभिन्न उपायों का पालन करते हुए परिचालन फिर से शुरू की है।

कंपनी के मुख्य कार्यालय चेन्नई में भी परिचालन फिर से शुरू हो गया है।

कंपनी ने कहा कि वह अपने अन्य कारखाने- सूरजपुर (उत्तर प्रदेश) और फरीदाबाद (हरियाणा) को लेकर स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है।

कंपनी ने बताया कि देश भर में उसके 50 फीसदी डीलरशिप ने भी सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार परिचालन फिर से शुरू कर दिया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News