राजस्थान सरकार ने केन्द्र से लंबित जीएसटी मुआवजा जारी करने की मांग की

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 10:18 PM (IST)

जयपुर 27 अगस्त (भाषा) राजस्थान सरकार ने केन्द्र सरकार से राज्य के हिस्से के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के 6,690 करोड़ रुपये के मुआवजे को जारी करने की मांग की है।


उर्जा मंत्री बी डी कल्ला ने बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जीएसटी परिषद की बैठक में यह मांग रखी।


बैठक में बताया कि राज्य को पिछले चार महीने से जीएसटी मुआवजा नहीं मिल रहा है और 6,690.43 करोड़ रुपये लंबित हैं जिसमें 660 करोड़ रूपये पिछले दो साल के शामिल हैं।


सूत्रों ने बताया कि बैठक में लंबित मुआवजे की मांग की गई लेकिन भारत सरकार ने राजस्व में आई भारी कमी के चलते तुरंत इस राशि को जारी करने में असमर्थता जाहिर की है।


बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) निरंजन आर्य और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News