पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश, जयपुर में मौसम सुहाना

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 01:57 PM (IST)

जयपुर, तीन अगस्त (भाषा) राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में अनेक जगह पर सोमवार दोपहर तक अच्छी बारिश दर्ज की गयी। राजधानी जयपुर में कई घंटें की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया।

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह तक भरतपुर के कामां में 99 मिलीमीटर, अलवर में 98 मिलीमीटर, करौली के मंडरायल में 80 मिलीमीटर व जयपुर के विराटनगर में 80 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी।

विभाग का कहना है कि बीती रात से सुबह तक दौसा, सवाई माधोपुर, सीकर, धौलपुर व बांसवाड़ा में अनेक जगह पर बारिश दर्ज की गयी है।

राजधानी जयपुर के अनेक हिस्सों में सोमवार सुबह से ही बारिश व बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया जो दोपहर तक जारी रहा। इससे काफी दिनों बाद राजधानी का मौसम सुहाना हो गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News