जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में होगा राजस्थान का पहला प्लाज्मा बैंक

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 03:17 PM (IST)

जयपुर, 24 जुलाई (भाषा) राजस्थान सरकार जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लाज्मा बैंक स्थापित करेगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से और बेहतर तरीके से लड़ने के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत की जा रही है।
डॉ शर्मा ने कहा कि वर्तमान हालात में राजस्थान सरकार आमजन के स्वास्थ्य को लेकर अति संवेदनशील है। राज्य सरकार द्वारा ठीक होने की दर को बढ़ाने व मृत्युदर को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सवाई मानसिंह चिकित्सालय में प्लाज्मा थैरेपी के अप्रत्याशित और सराहनीय परिणाम को देखते हुए राजस्थान सरकार राज्य के प्रथम प्लाज़्मा बैंक की स्थापना सवाई मानसिंह चिकित्सालय में करने जा रही है।
शर्मा ने प्लाज्मा बैंक का पोस्टर जारी किया। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण को हरा चुके लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News