जयपुर में कांग्रेस की रैली आज, सोनिया गांधी व खरगे भी लेंगे भाग

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2024 - 02:40 AM (IST)

जयपुरः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य नेता शनिवार को जयपुर में पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया, 'सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे आज जयपुर में बड़ी जनसभा करेंगे और लोगों को पार्टी के घोषणापत्र के बारे में बताएंगे। आज की जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। यह रैली जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होगी।'' 

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में 'एक्स' पर लिखा, ‘‘न्याय की गारंटी देने वाले कांग्रेस के घोषणापत्र "न्याय पत्र" को लॉन्च करने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कल जयपुर पधार रहे हैं।' उन्होंने लिखा, ‘मेरा सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि कल छह अप्रैलको 11 बजे जयपुर के विद्याधर नगर मैदान में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।' 

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों टोंक, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़ पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News