खेत में गिरा उल्कापिंड, 35 फुट गहरा गड्ढा बना

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2016 - 08:06 AM (IST)

बीकानेर (प्रेम): राजस्थान में बीकानेर जिले के नापासर थाना क्षेत्र में एक खेत में उल्कापिंड गिरने से करीब 35 फुट गहरा गड्ढा हो गया लेकिन इससे कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस अधिकारी नसीम उल्ला ने बताया कि क्षेत्र के कल्याणसर गांव के पास देवासर के जंगल में एक किसान सतीश रात करीब अढ़ाई बजे तेज आंधी के दौरान खेत में काम कर रहा था कि अचानक आकाश से घूमता हुआ आग का एक गोला आकर खेत में गिरा।

किसान ने वहां जाकर देखा तो करीब 15 फुट चौड़ा और 35 फुट गहरा गड्ढा हो गया, उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि संयोग से उल्का पिंड मकान से दूर स्थान पर रेत में गिरा अन्यथा अनहोनी हो सकती थी। नसीम उल्ला ने बताया कि वहां इतना बड़ा गड्ढा देखकर भू-अधिकारियों को बुलाया गया। भू वैज्ञानिक मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News