NIT जालंधर में भारतीय वायुसेना का करियर अवेयरनेस प्रोग्राम, अधिकारियों ने युवाओं को किया प्रेरित

punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 07:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा करियर जागरूकता अभियान के तहत 'इंडक्शन पब्लिसिटी एक्सपो वैन (IPEV)' का आयोजन डॉ. बी. आर. अंबेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) जालंधर में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को वायुसेना में करियर के विकल्पों और भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देना था। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को फ्लाइट सिम्युलेटर, वर्चुअल रियलिटी सेट्स, विमान मॉडल्स, उड़ान से जुड़े परिधान और तकनीकी उपकरणों का प्रदर्शन दिखाया गया। छात्रों ने फ्लाइट सिम्युलेटर के जरिए पायलट बनने का रोमांचक अनुभव भी लिया।
PunjabKesari
IPEV पहल 2021 में शुरू हुई थी और यह केवल मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं, बल्कि टियर-2, टियर-3 और ग्रामीण क्षेत्रों तक भी पहुंचती है। इस चरण में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के क्षेत्रों को कवर किया जा रहा है।
PunjabKesari
कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना मुख्यालय, नई दिल्ली और एयरफोर्स स्टेशन आदमपुर के अधिकारी शामिल हुए। ग्रुप कैप्टन जसवीर सिंह सोही, स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु कड़ियन, फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुरशरण और फ्लाइट लेफ्टिनेंट गिरीश वर्मा ने छात्रों को "मन्सा, वाचा और कर्मणा" (विचार, वाणी और कर्म) के महत्व पर प्रकाश डाला।
PunjabKesari
कार्यक्रम में NIT जालंधर के निदेशक प्रो. बिनोद कुमार कनौजिया, रजिस्ट्रार प्रो. अजय बंसल, डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. अनिश सचदेवा सहित अन्य फैकल्टी और स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे। प्रो. कनौजिया ने IAF की उपस्थिति को संस्थान के लिए सम्मानजनक बताया और छात्रों के लिए रक्षा बलों से जुड़ने का इसे अनमोल अवसर बताया। इस दौरान MGN पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, सी.टी. पब्लिक स्कूल और GNA यूनिवर्सिटी के छात्र भी मौजूद रहे। छात्रों ने वायुसेना अधिकारियों से संवाद किया और करियर से जुड़े सवाल पूछे।
PunjabKesari
सवाल-जवाब सत्र ने भरा जोश और प्रेरणा
कार्यक्रम के अंत में हुए इंटरेक्टिव सेशन में छात्रों ने वायुसेना में जीवन, करियर की चुनौतियों और अवसरों पर सवाल पूछे, जिनका अधिकारियों ने प्रेरक ढंग से उत्तर दिया। उन्होंने IAF की पेशेवर ग्रोथ, जीवनशैली और देश सेवा के गर्व को उजागर किया। इस आयोजन ने छात्रों में देशसेवा और वायुसेना में शामिल होने के प्रति जागरूकता और प्रेरणा दोनों ही बढ़ाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News