ओडिशा में वरिष्ठ अधिकारी को पानी की जगह पिलाया पेशाब, चपरासी गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 01:37 PM (IST)

नेशनल डेस्कः ओडिशा के गजपति जिले के आर. उदयगिरी थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां ग्रामीण जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग (आरडब्ल्यूएसएस) के एक संभागीय अभियंता ने आरोप लगाया है कि एक चपरासी ने जानबूझकर उनके पीने के पानी में मूत्र मिला दिया।
अभियंता के इस गंभीर आरोप के बाद पुलिस ने चपरासी से पूछताछ की और उसे गिरफ्तार कर लिया है। पानी की गुणवत्ता जांच के लिए लैब में भेजी गई है।
अभियंता ने बताया कि 23 जुलाई की रात को उन्हें पानी में पेशाब मिलाकर दिया गया था, जिसका उन्हें तुरंत पता नहीं चला और वे अनजाने में पानी पी गए। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें बरहमपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
पुलिस में करवाई शिकायत दर्ज
इस मामले में अभियंता ने आर. उदयगिरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी चपरासी से पूछताछ की, जिसमें उसने इस आरोप का खंडन किया और कहा कि उसने पानी में किसी भी प्रकार की मिलावट नहीं की है। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद चपरासी को गुरुवार रात को छोड़ दिया था, लेकिन शुक्रवार सुबह फिर से उसे थाने बुलाकर गिरफ्तार कर लिया गया।
पानी को जांच के लिए लैब में भेजा गया
पानी का नमूना जांच के लिए लैब भेजा गया है। पानी की लैब रिपोर्ट में अमोनिया की मात्रा अधिक पाई गई है। अभियंता के साथ दो अन्य कर्मचारी भी उस पानी को पी चुके हैं, लेकिन वे पूरी तरह से स्वस्थ बताए गए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है कि पानी में मूत्र मिलाया गया था या नहीं।