HDFC ने मसाला मांड के जरिए 500 करोड़ रुपए जुटाए

punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2016 - 02:27 PM (IST)

नई दिल्ली: मकान, जमीन आदि के लिए कर्ज देने वाली एचडीएफसी ने रुपए के मूल्य में बांड जारी कर विदेशी निवेशकों से 500 करोड़ रुपए जुटाया है। एचडीएफसी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा, ‘‘उसने रुपए के मूल्य में विदेशी निवेशकों को 500 करोड़ रुपए का बांड जारी किया है। यह चौथा निर्गम है।’’

इस पर 7.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। बांड नौ जनवरी 2020 को परिपक्व होगा। ब्याज छमाही आधार पर दिया जाएगा। एचडीएफसी ने कहा कि उसने चार किस्तों में रुपए में बांड जारी कर 5,000 रपये जुटाए हैं। विदेशों में रुपए में जारी बांड को मसाला बांड भी कहा जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News