ईरान में बोइंग विमान क्रैशः सवार 15 लोगों की मौत, सिर्फ एक बचा

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 04:32 PM (IST)

तेहरानः ईरान की राजधानी तेहरान के पास सेना का एक बोइंग विमान क्रैश हो गया । हादसे में 15 लोगों की  मौत हो गई। विमान में 16 लोग सवार थे। ईरान के विमानन संगठन के प्रवक्ता रजा जाफऱकाादेह ने  कहा, ‘‘विमान मालवाहक बोइंग 707 था जो उतरते समय रनवे से आगे निकल गया।’’
PunjabKesariसमाचार एजेंसियों ‘फ़ार्स’ और ‘तस्नीम’ ने बताया कि  सेना का एक मालवाहक विमान बिश्केक से मांस लेकर आ रहा था। अल्बोर्का प्रांत के ‘फैथ हवाई अड्डे’ पर उतरते समय पायलट ने गलत रनवे को चुन लिया जिससे विमान एक खाली इमारत से टकरा गया।  
PunjabKesari
 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्गो विमान को कराज में ही स्थित पायम एयरपोर्ट जाना था लेकिन गलती से वह ‘फैथ हवाई अड्डे’ पर उतर गया।  जांच की जा रही है कि विमान के रास्ता भटकने के पीछे किसकी गलती थी।PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News