IIT कानपुर के चार प्रोफेसरों पर हुआ SC-ST Act के तहत मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 06:37 PM (IST)

नेशनल डेस्कः IIT कानपुर के चार प्रोफेसर पर एक दलित प्रोफेसर के साथ उत्पीड़न मामले में एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इशान शर्मा, संजय मित्तल, राजीव शेखर और सीएस उपाध्याय नाम के इन चार प्रोफेसरों के खिलाफ इंस्टीट्यूट के ऐयरोस्पेस डिपार्टमेंट के प्रोफेसर के साथ उत्पीड़न के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

क्या था पूरा मामला
मामले की जांच कर रहे एसपी संजीव सुमन ने बताया कि इन चारों प्रोफेसर्स के अलावा आईआईटी धनबाद के निदेश के खिलाफ भी मामला दर्ज  हुआ है। IIT कानपुर में बतौर प्रोफेसर पढ़ाने वाले सुब्रामण्यम सडरेला ने आरोप लगाया है कि संस्थान में नियुक्ति के बाद उनपर जातिगत टिप्पणी की गई और मंद बुद्धि बताया गया।

कब आया मामला सामने
दलित प्रोफेसर सडरेला के साथ उत्पीड़न का मामला 9 मार्च 2018 को ही सामने आ गया था, इसके बाद आईआईटी के निदेशक ने एकेटीयू के कुलपति विनय कुमार पाठक की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया। इसके बाद आई रिपोर्ट पर बातचीत करक दोनों पक्षों को सुलह करने की बात कही गई। लेकिन दोनों पक्षों में कोई बात नहीं बनी। जब इसकी जानकारी एससी आयोग को हुई तो उसने नोटिस भेज दिया।

10 अप्रैल 2018 को आईआईटी के कार्यवाहक निदेशक मनिन्द्र अग्रवाल व एयरोस्पेस के HOD प्रोफेसर एके घोष अनुसूचित जाति आयोग के समक्ष पेश हुए। इस पूरे मामले में आयोग ने कार्रवाई न होने पर नाराजगी जाहिर की और चारों प्रोफेसरों को सस्पेंड कर केस दर्ज कराने का आदेश दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News