Airtel ने पेश किया नया प्लान, 75 दिनों की वैधता के साथ मिलेगा 105 जीबी डाटा

11/17/2018 12:38:52 PM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम मार्केट में इस समय चल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए एयरटेल ने एक नया प्लान लांच किया है। इस प्लान की कीमत 419 रुपए है और इसमें यूजर्स को रोजाना 1.4 जीबी डाटा की सुविधा मिलेगी। बता दें कि इस नए प्लान की वैधता 75 दिनों की है और कंपनी ने इसे अपने सभी सर्कल्स के लिए जारी किया है। इस नए प्लान के तहत एयरटेल ने रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की है। अाइए जानते हैं इस नए प्लान के बारे में...

PunjabKesariप्लान डिटेल्स 

419 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोजाना 1.4 जीबी डाटा और प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस की सुविधा मिलती है। इस पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा बिना किसी एफयूपी लिमिट के मिलेगी। वहीं जिस क्षेत्र 4जी कवरेज नहीं है, वहां नेटवर्क उपलब्धता का आधार पर 3जी या फिर 2जी नेटवर्क पर डाटा का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

PunjabKesari

अापको बता दें कि कंपनी के पास पहले से ही रोजाना 1.4 जीबी डाटा वाले प्लान्स मौजूद हैं और इनमें 199 रुपए, 399 रुपए, 448 रुपए और 509 रुपए के पैक शामिल हैं। एेसे में देखना होगा कि इस नए प्लान से कंपनी यूजर्स को कितना अाकर्षित कर पाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static