Samsung को टक्कर देने आ गया मोटोरोला का नया 5G स्मार्टफोन, शुरूआती कीमत 15 हज़ार से भी कम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 04:48 PM (IST)

गैजेट डेस्क: भारतीय बाजार में मोटोरोला के नए स्मार्टफोन की एंट्री हो चुकी है। कंपनी ने Moto G64 5G को लॉन्च किया है। यह  Moto G62 का सक्सेसर है। इस स्मार्टफोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है। एक Moto G64 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। दूसरा 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये में आता है। यह फोन का इंट्रोडक्ट्री प्राइस है, जिसमें बाद में बदलाव होगा।

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशन-

Moto G64 5G में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर दिया हैय़

इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करती है।

यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड है।

6.5-inch के Full HD+ IPS LCD स्क्रीन दी है।

इसमें 12GB RAM, के साथ 50MP के प्राइमरी कैमरा और 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया है।

फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

PunjabKesari

ये स्मार्टफोन 3 कलर ऑप्शन में आता है। ग्राहक इसे Flipkart और मोटोरोला की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन भी दिया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News