logitech ने लांच किया यह स्पेशल हिंदी कीबोर्ड, जानें कीमत

11/15/2018 2:24:25 PM

गैजेट डेस्क- टेक्नॉलजी कंपनी लॉजिटेक ने मार्केट में एक स्पेशल हिंदी कीबोर्ड 'एमके-235' लांच किया है। कंपनी ने कहा कि यह कीबोर्ड उन लोगों को सशक्त बनाने के लिए लांच किया गया है, जो अंग्रेजी के ऊपर हिन्दी को वरीयता देते हैं। 'एमके-235' एक ट्रेडिशनल फुल साइज कीबोर्ड है, जिस पर देवनागरी में टाइपिंग की जा सकती है। इसकी बैटरी पर 3 साल की वारंटी दी गई है और यह कीबोर्ड वायरलेस है, जो 10 मीटर दूर से भी काम करता है। बता दें कि कंपनी ने इसकी कीमत 1,995 रुपए रखी है।

कंपनी का बयान 

लॉजिटेक ने कहा कि जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, हिन्दी बोलनेवाली आबादी 52 करोड़ है और यह देश में सबसे अधिक बोली जानेवाली भाषा है। इसे ध्यान में रखकर यह कीबोर्ड 'एमके-235' उतारा गया है, जो प्रौद्योगिकी और हिंदीभाषी आबादी के बीच की डिजिटल खाई को भरने का काम करेगा। 

PunjabKesari
इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि यह हैशटैग 'सोचो जैसे लिखो वैसे' अभियान का हिस्सा भी है, जिसे कंपनी ने लोगों को मातृभाषा में लिखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया है। अापको बता दें कि देश की एक बड़ी आबादी हिन्दी बोलती है और इसी भाषा में लिखती-पढ़ती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static