रॉयल एनफील्ड की Thunderbird 350X बाइक में शामिल हुअा ABS फीचर

11/11/2018 5:37:29 PM

ऑटो डेस्क: अपनी पावरफुल बाइक्स को लेकर दुनियाभर में जानी जाने वाली कंपनी Royal Enfield ने अपनी Thunderbird 350X को ड्यूल चैनल एबीएस के साथ लॉन्च किया है। रॉयल एनफील्ड ने अगस्त 2018 में कहा था कि वह इस साल के अंत तक अपनी सभी बाइक्स को एबीएस से लैस कर देगी। Classic Signals 350, Himalayan और Classic 500 में पहले ही यह सेफ्टी फीचर जोड़ा जा चुका है। इस महीने के अंत तक थंडरबर्ड 500X में भी एबीएस जोड़ दिया जाएगा। 

PunjabKesari
कीमत 

एबीएस से लैस होने के बाद नई थंडरबर्ड 350एक्स की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.63 लाख रुपए है। यह कीमत स्टैंडर्ड थंडरबर्ड की तुलना में 7,000 रुपये ज्यादा है।

PunjabKesariइंजन 

ABS को जोड़ने के अलावा Royal Enfield Thunderbird 350X ABS के ओवरऑल डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक की परफॉर्मेंस भी वैसी ही रहेगी।Thunderbird 350X ABS में 346cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मौजूद है। ये इंजन 19.8bhp का पावर और 28Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

PunjabKesari
ब्रेकिंग

ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में सिंगल 280mm डिस्क और रियर में एक 240mm वेंटिलेटेड डिस्क मौजूद है। दोनों फ्रंट और रियर डिस्क में सपोर्ट के लिए स्टैंडर्ड तौर पर ABS दिया गया है। वहीं, रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350X ABS के फ्रंट और रियर में मल्टी-स्पोक 19 और 18-इंच टायर्स दिए गए हैं। 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static