Porsche ने लांच किए Cayenne के तीन नए वेरिएंट, जानें कीमत और फीचर्स

10/18/2018 11:44:06 AM

अॉटो डेस्क- अपने लग्जरी वाहनों के लेकर दुनियाभर में जानी जाती कंपनी पोर्शे ने भारत में अपनी नई जनरेशन Cayenne एसयूवी को लांच किया है। पोर्शे ने इस नई कार को तीन वेरियंट्स में पेश किया है जिनके नाम Cayenne Standard, Cayenne e-Hybrid और Cayenne Turbo है। कंपनी ने अपनी इस कार में कई नए फीचर्स को शामिल किया हैं जो इसे काफी खास बना रहे हैं। अाइए जानते हैं इसके बारे में..

PunjabKesari
कीमत 

कंपनी ने Cayenne Standard, Cayenne e-Hybrid और Cayenne Turbo की एक्स शोरूम कीमतें क्रमश: 1.19 करोड़, 1.58 करोड़ और 1.92 करोड़ रुपए रखी हैं।नई काएन की डिलिवरी जल्द शुरू हो जाएगी। 

PunjabKesari
पावर डिटेल्स 

पोर्शे काएन स्टैंडर्ड वेरियंट में 3-लीटर, टर्बो-पेट्रोल वी6 इंजन दिया गया है, जो 335hp की पावर और 450Nm टॉर्क जनरेट करता है। पोर्शे काएन ई-हाइब्रिड में 3.0-लीटर वी6 इंजन दिया गया है, जो 462hp की पावर और 700Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इसकी इलेक्ट्रिक रेंज 44 किलोमीटर है। काएन टर्बो में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 550hp की पावर और 770Nm टॉर्क जनरेट करता है। 

PunjabKesariडिजाइन

नई काएन में कई चीजें Porsche Panamera से ली गई हैं। इसके पीछे पोर्शे पैनामेरा कार जैसा लाइटबार दिया गया है, जो टेल लैंप से जुड़ा है। नई एसयूवी के सामने की तरफ ग्रिल में हल्का बदलाव और हेडलैम्प में फोर-पॉइंट एलईडी डीआरएल देखने को मिलेंगे। हेडलैम्प में पोर्शे डेटाइम लाइट सिस्टम (पीडीएलएस) फीचर दिया गया है। 

PunjabKesariएल्युमिनियम का अधिक इस्तेमाल

नई काएन पुराने मॉडल की तुलना में लंबी और चौड़ी है। हालांकि, 2018 Porsche Cayenne का वजन पुरानी कार से 65 किलोग्राम कम है, क्योंकि इसे बनाने में एल्युमिनियम का अधिक इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और सेंट्रल कंसोल बटन के लिए ग्लास जैसा टच शामिल है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static