प्लास्टिक के जार में 3 दिन तक फंसा रहा भालू के बच्चे का सिर, देखें video

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 05:30 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कई बार जानवरों को उनकी शरारातें भारी पड़ सकती हैं। एेसी ही एक शरारत भालू को महंगी पड़ गई। दरअसल, अमेरिका के मेरीलैंड में एक भालू के बच्चे का सिर प्लास्टिक के जार में फंस गया। मेरीलैंड वन विभाग के अधिकारियों ने बड़ी मेहनत करके भालू के सिर में फंसे प्लास्टिक के जार को निकालकर उसकी जान बचाई, लेकिन अधिकारियों को भालू को ढूंढने में तीन दिन लग गए।

बीबीसी की खबर के मुताबिक, 45 किलो के भालू के बच्चे को पहले बेहोश किया गया और उसके बाद ही जार को उसके सिर से निकाला जा सका। Maryland's Wildlife & Heritage Service द्वारा फेसबुक पर जार हटाए जाने से पहले की और बाद की भालू की तस्वीरें पोस्ट की गई हैं।
PunjabKesari
इससे पहले एक फेसबुक यूजर पॉल मॉरिस ने कुछ दिन पहले एक भालू के बच्चे का वीडियो शेयर किया था, जिसका सिर प्लास्टिक के जार में फंसा हुआ था। वाइल्डलाइफ एंड हेरिटेज सर्विस रिस्पॉन्स स्टाफ ने मेरीलैंड नैचुरल रिसोर्स पुलिस की मदद से इस भालू का पता लगाया और इसकी जान बचाने में सफल रहे। वन विभाग के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि सिर से जार निकाले जाने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News