त्योहारी सीजन में बढ़ेगी रेडी-टू-मूव घरों की डिमांड

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 12:05 PM (IST)

नई दिल्लीः त्योहारी सजीन में रेडी टू मूव प्रॉपर्टी के विकल्प वाजिब कीमत पर मिलने से खरीददारों ने एक बार फिर प्रॉपर्टी बाजार की ओर रुख किया है। चालू वर्ष की तीसरी तिमाही में देश के प्रमुख सात शहरों में कोलकाता के रिहायशी रियल एस्टेट क्षेत्र ने सर्वाधिक नए घरों को पेश किया है। रियल एस्टेट क्षेत्र की सलाहकार कंपनी एनारॉक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आलोच्य अवधि में कोलकाता ने लगभग 4,050 नए घरों को पेश किया है, जो कि 2018 के दूसरे तिमाही से 59 फीसदी व 27 की तीसरी तिमाही से 500 फीसदी अधिक है।

एनसीआर, एमएमआर, चेन्नई, बंगलूरू, पुणे, कोलकाता व हैदराबाद जैसे देश के प्रमुख सात शहरों ने 2018 की तीसरी तिमाही में 52,150 इकाइयों को पेश किया, जो कि 2018 की दूसरी तिमाही के 50,600 इकाइयों के मुकाबले 3 फीसदी अधिक है। हालांकि यह 2017 की तीसरी तिमाही के नए घरों के आंकड़े के मुकाबले 51 फीसदी अधिक है, साथ ही 2017 की तीसरी तिमाही के मुकाबले इस वर्ष की तीसरी तिमाही में घरों की खरीद में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस अवधि में मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन (एमएमआर) में लगभग 19,850 नए घर पेश किए गए, जो कि 2018 की दूसरी तिमाही से 42 फीसदी अधिक है, जबकि एनसीआर का यह आंकड़ा 4,200 नए घरों का ही रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News