भूखी शार्कों के टैंक में गिर गई महिला, वीडियो में देखें क्या हुआ हाल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 11:38 AM (IST)

बीजिंगः शार्क का नाम सुनते ही पसीने छूट जाते हैं। लेकिन अगर कोई इंसान इनके सामने अचानक गिर जाए क्या हाल होगा। लेकिन एेसा हुआ चीन में जहां एक महिला अचानक भूखी शार्कों  के सामने गिर गई । हुआ यूं कि चीन के झेझियांग प्रांत में एक मॉल की एक महिला कर्मचारी अचानक शार्कों के टैंक में गिर गई जब उन्हें खाना खिलाने की तैयारी की जा रही थी। PunjabKesariमीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस शॉपिंग मॉल के तीसरे फ्लोर पर शीशे का एक फुटब्रिज है जिसके अंदर शार्क्स मौजूद हैं। यहां आने वाले लोग इन खतरनाक शार्क्स को  पैरों के नीचे मौजूद पारदर्शी ग्लास पैनल के जरिए देख सकते हैं। इस घटना के बारे में मॉल के एक प्रवक्ता ने बताया कि जब महिला इस टैंक में गिरी तब मॉल बंद था और कर्मचारी शार्कों को खाना खिलाने जा रहे थे इसलिए सारे टैंक खुले थे। 

रिपोर्ट्स की माने तो घटना के वक्त महिला बिना इजाजत के वहां चली गई थी। वह उस वक्त एक मीटिंग के लिए जा रही थी और इसलिए उसने जल्दी पहुंचने के चक्कर में फुटओवर ब्रिज का रास्ता चुना। हालांकि मॉल का कहना है कि टैंक में उस वक्त 2 शार्क्स मौजूद थीं और वे खतरनाक नहीं हैं। बता दें कि महिला को वहां मौजूद सिक्यॉरिटी गार्ड्स ने तुरंत बचा लिया। इस घटना में महिला को कोई चोट भी नहीं लगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News