जम्मू निकाय चुनाव के लिए 815 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 11:48 AM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए जम्मू जिले से 815 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। राज्य में चुनाव की प्रक्रिया को चार चरणों कराने का निर्णय लिया गया है। जम्मू के उपायुक्त रमेश कुमार ने यहां बताया कि मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था और 815 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दायर किये। नामांकन पत्र दाखिल करने वाले कुल उम्मीदवारों में 489 स्वतंत्र उम्मीदवार हैं जबकि 306 राष्ट्रीय राजनीतिक दल के और 20 क्षेत्रीय दल के उम्मीदवार हैं।  

इस तरह जम्मू उत्तर से कुल 269 उमीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये जिसमें 41 उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के , 40 कांग्रेस, 14 जम्मू एंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी(जेकेएनपीपी), दो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी), तीन लोक जन शक्ति(लोजपा) पार्टी, पांच शिव सेवा बाला साहेब ठाकरे, आम आदमी पार्टी से एक, ङ्क्षहदुस्तान शक्ति सेना से एक, अखिल भारतीय महासभा से भी एक और 161 स्वतंत्र उम्मीदवार शामिल हैं।  पहले चरण का चुनाव आठ अक्टूबर को होना है। नामांकन पत्रों की जांच 26 सितंबर को होगी जबकि 28 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। चुनाव सुबह सात बजे से अपराह्न दो बजे तक होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News