''पवित्रता होनी चाहिए'': EVM-VVPAT मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने निकाय चुनाव पर कहा

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2024 - 01:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  ईवीएम-वीवीपीएटी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने निकाय चुनाव पर कहा कि 'पवित्रता होनी चाहिए'। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में EVM में पड़े वोटों और VVPAT की पर्चियों के 100% क्रॉस वेरिफिकेशन की मांग को लेकर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने याचिका दाखिल की है। इस पर जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच सुनवाई कर रही है।

इस दौरान  सुप्रीम कोर्ट में EVM और VVPAT की पर्चियों के 100% मिलान की मांग वाली याचिका पर सुनवाई चल रही है। इस दौरान याचिकाकर्ता ने EVM की बजाय बैलेट पेपर से वोटिंग करवाने का सुझाव भी दिया। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि बैलेट पेपर के युग में कैसे बूथ कैप्चर किए जाते थे।

मंगलवार को एडीआर की याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा, 'भारत में चुनाव कराना बहुत बड़ा काम है. कोई भी यूरोपीय देश ऐसा नहीं कर सकता. आप जर्मनी की बात कर रहे हैं, लेकिन वहां की आबादी कितनी है। मेरे गृह राज्य बंगाल की आबादी जर्मनी से कहीं ज्यादा है। चुनावी प्रक्रिया पर भरोसा बनाए रखिए. सिस्टम को गिराने की कोशिश मत कीजिए।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News