ट्रंप और मैक्रों ने की सीरिया, ईरान और व्यापार पर चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 01:18 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को फ्रांस के अपने समकक्ष एमैनुएल मैक्रों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान दोनों ही नेताओं ने सीरिया की स्थिति, ईरान के आक्रामक रवैये और अमेरिका तथा यूरोपीय संघ के बीच मुक्त कारोबार को बढ़ाने पर चर्चा की।     

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में बताया गया,‘’दोनों ही नेताओं ने सीरिया की स्थिति, ईरान की ओर से पेश की जा रही चुनौतियों और अमेरिका तथा यूरोपीय संघ के बीच व्यापार के सही शर्तों को बढ़ावा देने सहित कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की।‘‘  ट्रंप नवंबर में फ्रांस का दौरा करने वाले हैं।दोनों नेताओं ने इस पर भी चर्चा की। व्हाइट हाउस ने कहा,‘’दोनों नेताओं ने वैश्विक चुनौतियों से निपटने में करीबी सहयोग की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

इससे पहले, ट्रंप ने कहा था,‘’हम काफी अच्छा कर रहे हैं। खास तौर पर हम साथ में अच्छा कर रहे हैं। हमारे बीच काफी कारोबार है। हम इस पर चर्चा कर रहे हैं। आज हम इस पर चर्चा करेंगे।‘‘     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News