भारत में iPhone XS और iPhone XS Max के प्री-ऑर्डर्स शुरू

9/21/2018 1:53:13 PM

गैजेट डेस्क- आईफोन्स XS और आईफोन XS मैक्स के सभी वेरियंट्स के लिए देश में प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और रिलायंस जियो ने अपनी-अपनी वेबसाइट्स पर नए आईफोन्स के प्री-ऑर्डर्स लेने शुरू कर दिए हैं। भारत में नए  iPhone XS और iPhone XS Max के लिए 28 सितंबर से बिक्री शुरू होगी। अगर आप भी नए आईफोन्स को लांच के दिन खरीदना चाहते हैं तो आपको प्री-बुकिंग करनी होगी। एयरटेल, सिटी और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड्स के जरिए भुगतान करने पर 12 या 24 महीनों के लिए 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर दे रही है। वहीं प्री-ऑर्डर्स कराने के लिए आखिरी तारीख 27 सितंबर है।

PunjabKesariएेसे करें बुकिंग 

- Jio.com या www.airtel.in पर जाएं 

- iPhone XS/XS मैक्स का वेरियंट चुनें 

- पिनकोड ऐंटर करें 

- चेकआउट करें 

- निजी जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालें 

- पेमेंट ऑप्शन चुनें और भुगतान करें। 

- आपको ईमेल या एसएमएस के जरिए प्री-ऑर्डर कन्फर्मेशन का नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

PunjabKesariकीमत 

iPhone XS Max के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,09,00 रुपए है जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,24,900 रुपए है। 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1,44,900 रुपए में मिलेगगा। वहीं iPhone XS के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 99,900 रुपए, 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,14,900 रुपए और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,34,900 रुपए है।

PunjabKesariड्यूल-सिम कार्ड सपॉर्ट 

जानकारी के लिए बता दें कि iPhone XS और XS Max आईफोन्स ड्यूल-सिम कार्ड सपॉर्ट करते हैं। इसमें एक फिजिकल सिम और एक ई-सिम कार्ड के लिए सपॉर्ट मिलता है। एप्पल ई-सिम के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेगा। 

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static