भारत में लांच हुअा 2018 मर्सिडीज बेंज C-Class का फेसलिफ्ट मॉडल

9/20/2018 2:16:26 PM

ऑटो डेस्क- जर्मन लग्ज़री वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में सी-क्लास का नया फेसलिफ्ट मॉडल लांच किया है। कंपनी ने अपनी इस नई कार में री-डिजाइन्ड बंपर और बड़ी फ्रंट ग्रिल को शामिल किया है जो इसे काफी खास बना रहा है। इसके साथ ही कार में BS-VI इंजन को भी शामिल किया है। बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार को C300d प्राइम, C220d प्रोग्रेसिव और C300d AMG Line वेरियंट्स में पेश किया है, जिनकी कीमतें क्रमश: 40 लाख रुपए, 44.25 लाख रुपए और 48.50 लाख रुपए है। वहीं कंपनी के वाईस प्रेजिडेंट मार्केटिंग एंड सेल्स, माइकल योप ने कहा, हमने इस साल 7 कारें लांच की हैं और सी-क्लास को दुनिया भर में अच्छा रिस्पांस मिला है। बता दें कि सी-क्लास कंपनी की दुनियाभर में बेस्ट सेलिंग टॉप कारों में से एक है।  
PunjabKesariC300d AMG Line

कंपनी ने अपनी इस कार में 1950cc का इंजन दिया है जोकि 2400 rpm पर 245hp की पावर और 500Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। वहीं यह कार 0-100 की स्पीड महज 5.9 सेकंड्स में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 250kmph है। 

PunjabKesari
C220d AMG Line

इस कार में 1950cc का इंजन दिया है जोकि 2400 rpm पर 194hp की पावर और 400Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। वहीं यह कार 0-100 की स्पीड महज 7.9 सेकंड्स में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 232 kmph है। 

PunjabKesari
फीचर्स

दमदार इंजन के अलावा कार में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसके इंटीरियर को भी अपडेट किया गया है। इसमें अब नया 10.25 इंच का मीडिया डिस्प्ले स्क्रीन और न्यू जेनरेशन वाला टेलिमेटिक्स दिखेगा।

PunjabKesari
शानदार डिजाइन

इसमें A-Class रेंज की कारों का सिग्नेचर डायमंड पैटर्न वाला ग्रिल डिजाइन दिया गया हे। यही डिजाइन C300d AMG लाइन वर्जन में भी दिया गया है। इसमें टेल लैम्प्स का शेप तो पहले जैसा ही रखा गया है लेकिन अब इसमें ब्रैंड न्यू एलईडी सिग्नेचर लाइटें होंगी। 

PunjabKesariमुकाबला 

बताया जा रहा है कि इस नई कार का मुकाबला भारत में BMW 3 Series, Audi A4, Volvo S60और Jaguar XE आदि कारों से होगा। वहीं अापको बता दें कि C-Class केवल डीजल इंजन में ही अवेलेबल होगी और ग्लोबल प्रीमियर के तीन महीने के भीतर ही इस एंट्री लेवल एग्जिक्यूटिव सिडैन को भारत में लांच किया गया है। एेसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस कार को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है। 

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static