शेयर बाजारः सैंसेक्स में 373 अंकों की तेजी और निफ्टी 11515 पर बंद

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 03:43 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 372.68 अंक यानि 0.99 फीसदी बढ़कर 38,090.64 पर और निफ्टी 145.30 अंक यानि 1.28 फीसदी बढ़कर 11,515.20 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त दिखी है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 1.62 फीसदी बढ़कर और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.38 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.83 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंकिंग शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 331 अंक बढ़कर 27150 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी मेटल में 2.25 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.11 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 2.51 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
बीपीसीएल, वेदांता, बजाज फिनसर्व, एचपीसीएल, यूपीएल

टॉप लूजर्स
कोल इंडिया, एचसीएल टेक, इंफोसिस, गेल, रिलायंस
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News