सुषमा व निर्मला सीतारमरण अमेरिका में 2+2 संवाद में लेंगी भाग

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 10:09 PM (IST)

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अगले महीने अमरीका जा रही हैं। वे वहां अपनी तरह के पहले भारत - अमरीका ‘2+2 संवाद’ में भाग लेंगी। इस संवाद के संवाद दोनों देशों के रणनीतिक व रक्षा संबंधों को मजबूत बनाने पर केंद्रित रहने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने के विभिन्न क्षेत्रों के साथ साथ साझा हित के क्षेत्रीय व वैश्विक मसलों पर भी चर्चा कर सकते हैं।

यह बैठक छह जुलाई को होनी है। ‘2+2 संवाद ‘की यह अपनी तरह की पहली बैठक है जिसमें अमरीका की ओर से विदेश मंत्री आर पोपिंयो तथा रक्षा मंत्री जेम्स एन मेटिस भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पिछले साल जून में अमरीका की यात्रा पर गए थे तो दोनों पक्षों ने संवाद के इस नए प्रारूप पर सहमति जताई थी। यह बैठक इसी साल के शुरू में होनी थी लेकिन इसे टाल दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News