बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 74 अंक गिरा और निफ्टी 10612 पर खुला

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 09:24 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 74.48 अंक यानि 0.22 फीसदी गिरकर 34,542 पर और निफ्टी 1.95 अंक यानि 0.02 फीसदी गिरकर 10,612.40 पर खुला। इस सप्ताह कई बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम जारी होने हैं और अप्रैल की डेरिवेटिव निविदा भी समाप्त हो रही है। निवेशकों की नजर इसके अलावा राजनीतिक उथल-पुथल, रुपए की चाल, वैश्विक रुख और कच्चे तेल पर भी रहेगी।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स 0.18 फीसदी गिरा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.04 फीसदी मजबूत हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंक, फार्मा, ऑटो, मेटल और आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.30 फीसदी गिरकर 24967 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो 0.05 फीसदी, फार्मा 0.19 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
अमेरिका में बॉन्ड यील्ड 3 फीसदी के पार निकलने से अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली है। 2014 के बाद पहली बार बॉन्ड यील्ड 3 फीसदी के पार निकली है। डाओ जोंस 425 अंक यानि 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ 24,024 के स्तर पर, नैस्डैक 121.25 अंक यानि 1.7 फीसदी टूटकर 7,007.4 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 35.7 अंक यानि 1.3 फीसदी लुढ़क कर 2,634.6 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 136.5 अंक यानि 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 22,142 के स्तर पर, हैंग सेंग 278 अंक यानि 0.9 फीसदी गिरकर 30,358.5 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 60 अंक यानि 0.6 फीसदी लुढ़क कर 10,560 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
भारती एयरटेल, आइडिया, बीपीसीएल, भारती इंफ्राटेल, एचपीसीएल, विप्रो, रिलायंस, अदानी पोर्ट्स

टॉप लूजर्स
हिंडाल्को, वेदांता, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, सिप्ला, कोल इंडिया, टाटा स्टील, एसबीआई


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News