भारत में लांच हुई नॉर्टन कमांडो कैफे रेसर बाइक

4/21/2018 5:11:53 PM

जालंधर- ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी नॉर्टन मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी कमांडो 961 बाइक को लांच कर दिया है। इस बाइक की पुणे में एक्स शोरूम कीमत 23 लाख रुपए है। बता दें कि इस कैफे रेसर को 11.5 लाख रुपए देकर बुक कराया जा सकता है और इसकी डिलिवरी दो से तीन महीने में शुरू हो जाएगी। माना जा रहा है कि भारत में इस बाइक का मुकाबला Triumph Thruxton R से होगा।

 

पावर डिटेल्स

कंपनी ने अपनी इस नई बाइक में 961सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। जोकि 72पीएस की पावर और 67 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन में नए डाई-कास्ट कैसेस, हैड एंड सिलेंडर, सिलेंडर के अंदर निकासिल बोर ब्लैटिंग और 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया है।

 

PunjabKesari

 

डिजाइन 

इस नई बाइक का डिजाइन क्लासिक ब्रिटिश कैफे रेसर्स से इंस्पायर्ड है। बाइक में छोटी फ्लाईस्क्रीन से लैस राउंड हेडलैम्प्स हैं जो इसे और भी शानदार बना रही हैं।

 

PunjabKesari

 

डिस्क ब्रेक

बाइक में हाई क्लास इनवर्टेड फ्रंट फॉर्क्स और रियर ट्विन शॉकर्स दिए गए हैं,वहीं दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक और हाई परफॉर्मेंस टायर्स भी इसमें दिए गए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static