Carbon dioxide का स्तर बढ़ने से भारतीयों में हो रही zinc की कमी

4/18/2019 1:00:32 PM

गैजेट डैस्क : भारतीय नागरिकों के शरीर में कार्बनडाइऑक्साइड का स्तर बढ़ने की वजह से जिंक की कमी देखने को मिल रही है। द हिंदू ने हॉर्वर्ड टीएच चान स्कूल (Harvard T.H. Chan School) की एक शोध रिपोर्ट के हवाले से इस जानकारी का खुलासा किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में कार्बनडाइऑक्साइड का स्तर बढ़ रहा है जिस वजह से फसलों में जिंक पोषक तत्व की कमी हो रही है। इस समस्या से सबसे अधिक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, मणिपुर और मेघालय में रहने वाले लोग प्रभावित हैं।

  • आपको बता दें कि इन राज्यों में सबसे अधिक चावल का इस्तेमाल किया जाता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जिंक की कमी से स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं, वहीं इसके अलावा मलेरिया, डायरिया और न्यूमोनिया होने की आशंका भी बढ़ गई हैं। जानकारी के लिए बता दें कि मानव शरीर की प्रतिरक्षा तंत्र में जिंक अहम भूमिका निभाता है और इसकी कमी होने से मनुष्य कई जानलेवा बीमारियों से घिर सकता है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static