मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित कर रहा Google Doodle

4/18/2019 9:48:25 AM

गैजेट डैस्क : देशभर में आज लोकसभा चुनावों के लिए दूसरे चरण के मतदान शुरू हो चुके हैं। Google ने देशवासियों को वोटिंग के प्रति जागरूक करने के लिए आज नया डूडल बनाया है, जिसमें वोटिंग के बाद उंगली पर लगाई जाने वाली इंक को हाइलाइट किया गया है। इस डूडल के जरिए यह बताने की कोशिश की जा रही है कि नागरिकों को अपने वोट का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। 

  • आपको बता दें कि देश के 12 राज्यों की 95 सीटों के लिए आज मतदान किए जाएंगे। इनमें पश्चिमी यूपी की आठ सीटों के अलावा, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, असम की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, मणिपुर की 1, ओडिशा की 5, तमिलनाडु की 38, पश्चिम बंगाल की 3 और पुडुचेरी की 1 सीट शामिल है। चुनावों का दूसरा फेज पूरा होने के बाद लोकससभा चुनावों के लिए कुल 186 सीटों पर चुनाव हुए होंगे। वहीं अन्य जगाहों पर बचे 5 चरणों में वोटिंग की जाएगी। अगली तरीक मतदान की 23 अप्रैल रखी गई है। उल्लेखनीय है कि 11 अप्रैल को हुए चुनाव में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो चुका है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static