भारत में लॉन्च हुई नैक्स्ट जनरेशन पॉर्श 911 Carrera S, शुरुआती कीमत 1.82 करोड़ रुपए

4/11/2019 5:44:47 PM

ऑटो डैस्क : पॉर्श इंडिया ने अपनी शानदार पावरफुल कार 911 करेरा एस (911 Carrera S) को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.82 करोड़ रुपए रखी गई हैं। वहीं इस कार के टॉप वेरिएंट करेरा एस केब्रिओलेट (Carrera S Cabriolet) को 1.99 करोड़ रुपए में लाया गया है। इन कारों को इससे पहले वर्ष 2018 में LA ऑटो शो के दौरान शोकेस किया गया था। कम्पनी ने इस कार के डिजाइन में बदलाव नहीं किया है लेकिन इसके इंजन, फ्रेम व इंटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिला है। 

PunjabKesari

पावरफुल 3.0 लीटर इंजन

नैक्स्ट जनरेशन पॉर्श 911 एस के दोनों मॉडल्स में 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो नए फ्यूल इंजैक्शन सिस्टम को सपोर्ट करता है। यह इंजन 444 bhp की पावर पैदा करता है जोकि पिछले मॉडल की तुलना में 30 bhp अधिक है। इस इंजन को 7-स्पीड मैन्युअल व 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की ऑप्शन के साथ उपलब्ध किया गया है। 

  • इस इंजन से करेरा S मॉडल सिर्फ 3.7 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है, वहीं 4-व्हील ड्राइव करेरा 4S को इतनी स्पीड पकड़ने में 3.6 सेकंड का समय लगता है। करेरा एस की टॉप स्पीड 307 किमी/घंटा है, वहीं करेरा 4S की टॉप स्पीड 305 किमी/घंटा है। 

कार में किए गए अहम बदलाव

इस कार के केबिन में अहम बदलाव देखने को मिले हैं। कार में मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील व केबिन में दिया गया इंस्ट्रुमेंट कंसोल नया है। इसके अलावा  डैशबोर्ड में 10.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जो दोनों वेरिएंट में सामान्य तौर पर पॉर्श कम्यूनिकेशन मैनेजमेंट फीचर के साथ आता है। नई पॉर्श 911 करेरा कार ऑडी की R8 और मर्सडीज़-AMG GT जैसी सुपर कार को कड़ी टक्कर देगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static