बिक्री के मामले में हीरो मोटोकॉर्प रही होंडा से आगे

4/8/2019 10:05:33 AM

ऑटो डेस्कः हीरो मोटोकॉर्प ने हाल में समाप्त वित्त वर्ष 2018-19 में घरेलू बाजार में दोपहिया वाहन बिक्री के मामले में अपनी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी होंडा के साथ अंतर और बढ़ा लिया है। हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री होंडा से करीब 20 लाख इकाई अधिक रही है। बीते वित्त वर्ष में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 78,20,745 इकाई की रही। वहीं होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की बिक्री 59,00,840 इकाई रही।  इस तरह हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री एच.एम.एस.आई. से 19,19,905 इकाई अधिक रही। वित्त वर्ष 2017-18 में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 75,87,130 इकाई रही थी, जबकि एचएमएसआई की बिक्री 61,23,877 इकाई रही थी।

दोनों कंपनियों के बीच बिक्री का अंतर 14,63,253 इकाई रहा था।  हीरो ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में प्रीमियम मोटरसाइकिल खंड में एक्ट्रीम 200 आर तथा तेजी से बढ़ते 125 सीसी स्कूटर खंड में डेस्टिनी 125 को उतारने के साथ बिक्री में बढ़ोतरी के सिलसिले को कायम रख सकी वहीं दूसरी ओर एच.एम.एस.आई. ने 2020 तक हीरो को पीछे छोडऩे का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। कंपनी ने कहा कि 2018-19 की दूसरी छमाही में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों की वजह से पहली छमाही में हुआ लाभ समाप्त हो गया।     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static