पाकिस्तान के सुखाग्रस्त सिंध प्रांत में 33 बच्चों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2016 - 08:32 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सुखाग्रस्त सिंध प्रांत के थार मरुस्थल इलाके में 6 और बच्चों की मौत हो गई जिससे इस माह बच्चों के मरने का आकड़ा 33 तक पहुंच गया, जबकि लगभग 200 बच्चे विभिन्न अस्पताल में भर्ती है।  
 
पाकिस्तान के डॉन अखबार के वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक कल डिपलो तालुका के दूरदराज के गांव में तीन बच्चों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई जबकि एक बच्चे की मौत थरपरकार जिले के मुख्यालय मीठी के सिविल अस्पताल में मौत हो गई। इस से पहले नागरपार्कर, मीठी, इस्लमकोट और डिपलो से भी बच्चों के मरने की खबरे मिली है।  
 
 प्रांतीय खाद्य मंत्री सैयद नासिर हुसैन शाह ने मीठी के अस्पतालों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। शाह सिंध के मुख्यमंत्री सैयद कायम अली शाह के द्वारा इस मामले को देखने के लिए गठित समिति के एक सदस्य भी है। शाह ने कहा कि क्षेत्र में सूखे जैसी स्थिति है लेकिन मीडिया इसे बढा चढा कर दिखा रही है। उन्होंने दावा किया कि सिंध सरकार सूखाग्रस्त इलाको के स्वास्थ्य इकाइयों में पूरी तरह से अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News