नवाज शरीफ की नातिन मेहरून्निसा की शादी तस्वीरें वायरल

punjabkesari.in Monday, Dec 28, 2015 - 06:02 PM (IST)

लाहौर: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की नातिन मेहरून्निसा की शादी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बीते शनिवार मेहरून्निसा की शादी राहिल मुनीर से हुई। लाहौर के जट्‌टी उमरा स्थित रायविंड पैलेस में फंक्शन हुआ। रविवार को लाहौर में वलीमा रखा गया। बता दें कि बीते शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी भी मेहरुन्निसा की मेहंदी के दौरान पहुंचे थे।

मेहरुन्निसा पाक पीएम शरीफ की नातिन और मरियम की बेटी है। मरियम, नवाज शरीफ की बड़ी बेटी हैं और पीएमएल (एन) की यूथ विंग की चेयरपर्सन हैं। नवाज शरीफ ने नातिन की शादी के लिए कई दिनों से छुट्‌टी ले रखी थी।  शादी की सारी रस्में शरीफ के होम टाउन जट्टी उमरा की पुश्तैनी हवेली में हुई थी।  25 दिसंबर को मेहंदी थी। 26 दिसंबर को बरात आई और 27 दिसंबर को वलीमा लाहौर में हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News