PM Modi को ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान, 'नेशनल ऑर्डर ऑफ सदर्न क्रॉस' से नवाजे गए

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 11:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील की सरकार ने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने प्रदान किया।

इस सम्मान का उद्देश्य उन विदेशी हस्तियों को सम्मानित करना है, जिन्होंने ब्राजील और अपने देश के बीच मजबूत और बेहतर रिश्ते बनाए हों। पीएम मोदी को यह सम्मान मिलने को भारत-ब्राजील संबंधों के लिए एक बड़ी कूटनीतिक उपलब्धि माना जा रहा है।

पीएम मोदी का भव्य स्वागत, मिला राजकीय सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे, तो उनका भव्य राजकीय स्वागत किया गया।

  • अल्वोराडा पैलेस में राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने गर्मजोशी से गले मिलकर पीएम मोदी का स्वागत किया।
  • उन्हें 114 घोड़ों की सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
  • भारत और ब्राजील के राष्ट्रगान बजाए गए।
  • एयरपोर्ट पर ‘बाटाला मुंडो’ बैंड ने पारंपरिक अफ्रो-ब्राजीलियाई धुनों से स्वागत किया। पीएम मोदी ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि यह समूह सांबा और रेगे संगीत को दुनिया तक पहुंचा रहा है।

व्यापार, विज्ञान और संस्कृति पर अहम समझौते

ब्रासीलिया में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति लूला की मौजूदगी में भारत और ब्राजील के बीच कई अहम समझौतों (MoUs) पर दस्तखत हुए।

इन समझौतों का मकसद:

  • व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना
  • विज्ञान और तकनीक में सहयोग
  • सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करना।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News