वायरल वीडियो बना मौत की वजह... प्यार, शादी और फिर सुहागरात पर पति का कत्ल, खुशी निकली 'शाहिदा बानो'

punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 06:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर वायरल एक धार्मिक कथा की क्लिप से शुरू हुई मुलाकात आखिरकार एक खौफनाक हत्या में बदल गई। दरअसल, मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी इंद्र कुमार तिवारी (45), जिनकी शादी की इच्छा लंबे समय से अधूरी थी, को गोरखपुर की रहने वाली शाहिदा बानो ने फंसाया। शाहिदा बानो ने अपना नाम बदलकर ‘खुशी तिवारी’ बन इंद्र से शादी की। फिर सुहागरात पर अपने प्रेमी कौशल कुमार के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। आखिर क्यों इंद्र कुमार को फंसाकर पहले शादी रचाई और फिर उसकी हत्या कर दी। जानिए पूरा मामला...

वायरल वीडियो बना जाल
कुछ माह पूर्व जबलपुर में हुए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की कथा के दौरान इंद्र तिवारी ने मंच पर आकर शादी न होने का दर्द साझा किया था। जिसमें वह कह रहे थे कि 18 बीघा जमीन होने के बाद भी उनको चिंता सता रही थी कि शादी नहीं होगी तो उनकी संपत्ति का क्या होगा और वंश कैसे आगे बढ़ेगा। सोशल मीडिया पर वायरल इस रील को शाहिदा बानो ने गोरखपुर में देखा और फिर इंद्र की संपत्ति को देख ही अपने प्रेमी कौशल कुमार के साथ मिलकर एक खतरनाक प्लान बनाया।

‘भाई-बहन’ बनकर किया संपर्क
कौशल कुमार ने इंद्र से संपर्क किया और खुद को ‘संदीप’, जबकि शाहिदा को ‘खुशी तिवारी’ बताकर अपनी बहन बताया। इंद्र को शादी का झांसा देकर गोरखपुर बुलाया गया और किराए के मकान में दोनों ने साथ रहना शुरू किया।

हलफनामा बना साजिश का आधार
शादी से पहले इंद्र से हलफनामा लिखवाया गया, जिसमें कहा गया कि मौत के बाद उसकी संपत्ति खुशी तिवारी और उसके भाई संदीप की होगी। इसके बाद हत्या की योजना बनाई गई।

शादी की रात ही हत्या
5 जून को कुशीनगर के एक होटल में इंद्र और खुशी की प्रतीकात्मक शादी हुई। उसी रात इंद्र को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया गया और फिर सुनसान इलाके में ले जाकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया।

पुलिस ने किया खुलासा
6 जून को शव बरामद हुआ, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। जबलपुर पुलिस की जांच में कॉल डिटेल से गोरखपुर और फिर कुशीनगर का लिंक मिला। पूछताछ में पूरा षड्यंत्र सामने आ गया। खुशी तिवारी उर्फ शाहिदा बानो, कौशल कुमार उर्फ संदीप और कार चालक शमसुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News