जिस केस में शहीद भगत सिंह को हुई फांसी, उसमें हो सकते हैं निर्दोष साबित
punjabkesari.in Tuesday, Nov 17, 2015 - 08:44 AM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान की एक अदालत में गत सोमवार को एक याचिका दाखिल करने का अनुरोध किया गया कि ब्रिटिश अधिकारियों द्वारा प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह को फांसी दिए जाने के 83 साल बाद उनकी बेगुनाही साबित करने के लिए एक पूर्ण पीठ जल्द सुनवाई करे। भगत सिंह मैमोरियल फाऊंडेशन के अध्यक्ष वकील इम्तियाज राशिद कुरैशी ने यहां उच्च न्यायालय में एक आवेदन दाखिल कर मामले में जल्द सुनवाई की गुहार लगाई।
कुरैशी ने अपनी याचिका में कहा कि भगत सिंह ने अविभाजित भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी। ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जॉन पी. सांडर्स की कथित हत्या के मामले में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। कुरैशी ने कहा कि भगत सिंह को पहले आजीवन कैद की सजा सुनाई गई लेकिन बाद में एक और झूठे गढ़े मामले में उन्हें मौत की सजा सुना दी गई।