संबोधन के दौरान फिसली दिग्विजय सिंह की जुबान, कहा- बाबरी मस्जिद शहीद होने पर दंगे हमने करवाए, देखें Video
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 02:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक सभा में बोलते हुए विवादित बयान देते दिख रहे हैं। दरअसल शाजापुर जिले के चौबदार वाड़ी में मुस्लिम समाज की ओर से एक सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सभा को संबोधन के दौरान उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस के बारे में बात करते हुए उनकी जुबान फिसल गई।
<
सुनिए दिग्विजय सिंह का काबुलनामा !
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) April 17, 2025
बाबरी मस्जिद शहीद होने पर दंगे हमने करवाए ! pic.twitter.com/LtdS3jIO3n
>
उन्होंने कहा,“बाबरी मस्जिद जब शहीद हुई थी, उस समय मैं कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष था। मैंने दो हफ्ते तक पीसीसी दफ्तर में रातें बिताई थीं। मैं घर नहीं गया था। हमने हिंदू-मुसलमानों को जोड़कर दंगा-फसाद होने में पूरी कोशिश की।” आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह कहना चाहते थे कि "दंगा-फसाद रोकने की पूरी कोशिश की," लेकिन उनके बयान का मतलब उल्टा निकल गया।
राजनीतिक बयानबाजी शुरू-
भाजपा नेता और एमपी के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दिग्विजय सिंह के बयान को "कबूलनामा" करार दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा,"सुनिए दिग्विजय सिंह का कबूलनामा। बाबरी मस्जिद को शहीद कहने वाले दिग्विजय सिंह ने यह साफ कर दिया है कि उन्होंने दंगे करवाए। कांग्रेस की मानसिकता हमेशा से ही हिंदू विरोधी रही है।"
सफाई देते हुए दिग्विजय सिंह बोले-
विवाद बढ़ने पर दिग्विजय सिंह ने बयान जारी कर कहा कि “मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। बीजेपी के नेताओं ने मेरे शब्दों को गलत ढंग से लोगों के सामने रखा। मैंने कहा था कि मैंने 15 दिन तक पीसीसी दफ्तर में रहकर दंगा रोकने की कोशिश की थी।”
उन्होंने बाबरी मस्जिद को "शहीद" कहने पर भी सफाई देते हुए कहा कि "हां, मैंने 'शहीद' शब्द का इस्तेमाल किया है क्योंकि अगर किसी धार्मिक स्थल को जबरदस्ती गिराया जाता है, तो उसे और क्या कहेंगे?"