पाकिस्तान के पूर्व PM गिलानी को अंतरिम जमानत
punjabkesari.in Monday, Sep 07, 2015 - 12:39 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कराची की भ्रष्टाचार विरोधी अदालत ने आज पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को भ्रष्टाचार के आरोप से संबंधित मामले में अंतरिम जमानत दे दी है। गिलानी के विरूद्ध यह मामला लाखों रुपए की व्यापार सब्सिडी में भ्रष्टाचार से संबंधित है। भ्रष्टाचार विरोधी संघीय अदालत ने गिलानी को अंतरिम जमानत हर मामले में एक लाख रुपए के मुचलके के आधार पर दी है।
अदालत ने पुलिस को आदेश दिया है कि वह गिलानी को अगली सुनवाई तक, जो 12 अक्टूबर को होनी है, गिरफ्तार नहीं करे। अदालत ने 28 अगस्त को गिलानी तथा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के उनके दूसरे सहयोगी मखदूम अमीन फाहीम के विरूद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था। भ्रष्टाचार विरोधी अदालत के समक्ष भ्रष्टाचार विरोधी 70 मामले लंबित हैं। गिलानी तथा फाहीम के विरूद्ध पिछले वर्ष 12 मामलों में आरोप पत्र दाखिल किया गया था।