PM मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे घाना, राष्ट्रपति महामा ने एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से किया स्वागत (Video)
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 09:43 PM (IST)

अक्कराः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धाना की राजकीय यात्रा पर बुधवार को यहां पहुंचे। हवाई अड्डे पर मोदी के प्रति विशेष सम्मान दिखाते हुए धाना के राष्ट्रपति जॉ़न ड्रामानी महामा ने उनकी अगवानी की। महामा का हवाई अड्डे पर मोदी के स्वागत के लिए आना घाना और भारत के बीच मजबूत ऐतिहासिक मैत्रीपूर्ण संबंधों को दर्शाता है।
VIDEO | Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) lands in Accra for his first bilateral visit to Ghana. He was warmly received by President Mahama, with a ceremonial Guard of Honour and a 21-gun salute. The visit will include high-level talks aimed at boosting India-Ghana… pic.twitter.com/XD6eamqk1s
— Press Trust of India (@PTI_News) July 2, 2025
पिछले तीन दशकों में यह पहला मौका है, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री घाना की यात्रा पर आया है। इस ऐतिहासिक यात्रा से दोनों देशों के संबंध तथा भागीदारी और मजबूत होगी। मोदी की यह यात्रा अफ्रीकी तथा विकासशील देशों के साथ सम्पर्क बढ़ाने की भारत की प्रतिबद्धता दर्शाती है।
प्रधानमंत्री आज सुबह ही नई दिल्ली से घाना के लिए रवाना हुए थे। वह घाना के बाद त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह ब्राजील के रियो डी जनेरियों में होने वाली ब्रिक्स शिखर बैठक में भाग लेंगे और ब्रिक्स देशों के शासनाध्यक्षों और राष्ट्राध्यक्षों के साथ अलग से भी बातचीत करेंगे।
#WATCH | Ghana: A group of young children recite 'Hare Rama Hare Krishna' before Prime Minister Narendra Modi, as they welcome him to Accra.
— ANI (@ANI) July 2, 2025
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/uzRrjowGUG
मोदी घाना के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर यहां आए हैं और तीन जुलाई तक रहेंगे। नई दिल्ली से रवाना होने से पहले उन्होंने घाना को दक्षिणी जगत में भारत का एक मूल्यवान भागीदार बताया और कहा है कि यह देश अफ्रीकी संघ और पश्चिमी अफ्रीकी देशों के आर्थिक समुदाय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
उन्होंने कहा कि वह घाना की इस यात्रा में वहां के नेताओं के साथ ऐतिहासिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने तथा निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, क्षमता निर्माण और विकास साझेदारी के क्षेत्रों सहित सहयोग की नई संभावनाएं तलाशने पर बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री अपनी इस यात्रा के दौरान घाना की संसद को भी संबोधित करेंगे।