जानें दिल्ली में लॉकडाउन 4 के लिए कौन से मुख्य नियम बनाने पर पब्लिक ने दिया जोर
punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 12:38 PM (IST)

नई दिल्ली/डेस्क। सोमवार से शुरू हो रे चौथे लॉकडाउन (Lockdown) के लिए दिल्ली वालों ने केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) को 5 लाख से ज्यादा सुझाव दिए। दिल्ली के स्वास्थ्यमंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने बताया कि वो कौन से मुख्य नियम हैं जो कोरोना (Coronavirus) से बचाव के लिए खुद पब्लिक ने सुझाए हैं। पब्लिक से मिले सुझावों और विशेषज्ञों की राय मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने केंद्र को अपना प्रस्ताव भेज दिया है।
We sent proposals to centre. Ppl proposed to wear mask in public space. They suggested that movement of buses&metro may be started in limited capacity for social distancing. They suggested that 25% or 50% malls can be opened,shops can be opened on odd-even basis: Delhi Health Min pic.twitter.com/UBWuB75VB7
— ANI (@ANI) May 15, 2020
दिल्ली के स्वास्थ्यमंत्री संत्येंद्र जैन ने कहा कि पब्लिक ने दो चीजों पर जोर दिया है। पहली मास्क को पहनना अनिवार्य कर दिया जाए। घर से बाहर निकलते समय हर किसी को मास्क पहनना आवश्यक होना चाहिए। बता दें कि केंद्र सरकार ने भी पहले से ही घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया हुआ है।
सोशल डिस्टेंसिंग का मुख्यरूप से रखें ख्याल
दूसरा सुझाव पबल्कि ने दिया कि जो भी काम शुरू किए जाएं उनमें सोशल डिस्टेंसिंग का मुख्यरूप से ख्याल रखा जाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि सामाजिक संतुलन के लिए सीमित क्षमता में बसों और मेट्रो की आवाजाही शुरू की जा सकती है। उन्होंने सुझाव दिया कि 25% या 50% मॉल खोले जा सकते हैं, दुकानें ऑड-ईवन के आधार पर खोली जा सकती हैं।
10 लाख लोगों को प्रतिदिन करा रहे भोजन
इसके साथ ही जैन ने बताया कि दिल्ली में सुबह और शाम 10 लाख लोगों को भोजन दिया जाता है। अगर 20 लाख लोगों को भी भोजन की आवश्यकता है, तो हम उसके लिए भी तैयार हैं। बता दें कि दिल्ली सरकार लॉकडाउन की मार झेल रहे गरीब प्रवासी मजदूरों को लिए भोजन वितरण के साथ फ्री राशन की व्यवस्था भी कर रही है।