Delhi crime news: दिल्ली में एक घर से दो सगे भाइयों समेत 4 शव बरामद, पूरे इलाके में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 02:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक घर से चार शव मिलने की सनसनीखेज खबर ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। पुलिस ने सभी शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की तहकीकात तेज कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि इन चारों में से दो शव सगे भाइयों के हैं, लेकिन शेष दो की पहचान अभी भी चल रही है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
बता दें कि कुछ महीने पहले भी न्यू अशोक नगर के कोंडली नपुल इलाके में 27 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर सलमान की संदिग्ध मौत हुई थी। पुलिस ने इसे सड़क हादसे का मामला बताया था, लेकिन मृतक के परिवार ने हत्या का शक जताया था। सलमान की निजी जिंदगी भी काफी जटिल रही। वह 32 ब्लॉक इलाके में परिवार के साथ रहता था। उसके माता-पिता, दो भाई और एक बहन हैं। सलमान की शादी हुई थी, लेकिन एक साल पहले उसकी पत्नी ने तलाक ले लिया था। उसकी एक बेटी भी है, जो मां के साथ रहती है। वहीं अब दक्षिणपुरी के चार शवों के मामले में भी सभी को बेसब्री से जांच के नतीजों का इंतजार है ताकि इस रहस्यमय मौत का पर्दाफाश हो सके।